ट्रस्ट ने मनाया लछमनगढ़ स्थापना दिवस*

 *ट्रस्ट ने मनाया लछमनगढ़ स्थापना दिवस*



         *लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट ने आज दिनांक 17-12-2023 रविवार को लछमनगढ़ स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया।*


   *लक्ष्मणगढ़ के सार्वजनिक स्थल उपखंड अधिकारी कार्यालय, सरकारी अस्पताल एवं नगर धणी रघुनाथ जी के बड़ा मंदिर में दीपोत्सव के साथ मनाया गया स्थापना दिवस*       


आज ही के दिन श्रीराम जानकी विवाह ( नागपंचमी ) के शुभ दिन पर हमारे नगर लछमनगढ़ की स्थापना हुई थी। लछमनगढ़ नगर की स्थापना जयपुर शहर के तर्ज पर हुई थी। यहां भी जयपुर की तरह चौड़े सीधे और लम्बे रास्ते हैं और सभी रास्तों के मध्य में बड़े बड़े चौराहे है एवं जयपुर की तर्ज चौपड़ बाजार है । यहां के घंटाघर और यहां के दुर्ग की भव्यता देखते ही बनती है। यह सब जानकारी ट्रस्ट के संरक्षक श्री प्रकाश जी पासोरिया ने दी ।

श्री रघुनाथ जी के मंदिर में मंदिर के महन्त अशोक दास जी महाराज ने दीप प्रज्वलित कर ट्रस्ट के सभी कार्यकर्ताओं को बहुत बहुत बधाई दी एवं सभी को इस तरह के कार्यक्रम करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।

 कार्यक्रम में रघुनाथ जी के बड़ा मंदिर के महन्त अशोक दास जी महाराज लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट लक्ष्मणगढ़ के संरक्षक प्रकाश पासोरिया, दीनदयाल जोशी, प्रभारी राजेंद्र कुमार शर्मा, दिव्यांग प्रकोष्ठ प्रभारी कमल कुमावत, रमेश छिंछासवाला, अमित सोनी, सुनील कुमार माली, रामपाल कुमावत, सुनील शर्मा, हर्ष मुरारका, हिमांशु मुरारका संतोष चेजारा, लक्ष्मीकांत चूड़ीवाला, सुरेश शर्मा, सरकारी अस्पताल के डॉक्टर ओमप्रकाश मातवा सहित ट्रस्ट के अनेक पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला