कविता शीर्षक : शिक्षा विभाग की खूबियां
कविता
शीर्षक : शिक्षा विभाग की खूबियां
बाहरी आतंकवाद से जीत लेंगे
पर देश के भीतर भ्रष्ट शिक्षा विभाग की दीमक का क्या करेंगे मोदी जी?
परिक्षा पत्रों का ढांचा बेशक कठिन से कठिन कर लेंगे
पर प्रत्येक लीक होती परिक्षा प्रणाली का क्या करेंगे मोदी जी?
हर इंस्टिट्यूट में फांसी से बचाने को, टैक्नोलॉजी में उन्नति दर उन्नति कर लेंगे
पर उन्हीं इन्स्टीट्यूटस में होती शिक्षा की दलाली पर क्या करेंगे मोदी जी ?
फिर से फिर - फिर से और फिर बालकों को और मेहनत को मजबूर कर लेंगे
पर ऊंचे-ऊंचे पदों के पदाधिकारियों की गटर सी विचारधारा का क्या करेंगे मोदी जी ?
पुलिस कर्मियों की चौकसी
बालकों की बॉडी की तलाशी और
परिक्षा हॉल पर सीसीटीवी लगा लेंगे
पर परिक्षा पत्रों को रखी अलमारी में हुए छेद का क्या करेंगे मोदी जी ?
बहुत आसानी से हर परिक्षा के अगले इश्तिहार में पेपर लीक की खबर छप जाती है
अख़बार को एक नई ताजा रिपोर्ट मिल जाती है
डमी , लीक और नकल को नई परवान मिल जाती है
पर ओंधे मुंह गिरता है परिवार , छात्र , अरमान , और शिक्षा की उड़ान
यह सब - कब तक नष्ट करवायेंगे मोदी जी
भ्रष्ट अधिकारियों के लिए कौन-सा रफाल मंगवायेंगे मोदी जी ?
ज्योति वधवा "रंजना"
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें