माँ वाउचर योजना में हर गर्भवती माँ को मिले समुचित लाभ, लाडो योजना में कोई बेटी वंचित न रहे :कलक्टर

 माँ वाउचर योजना में हर गर्भवती माँ को मिले समुचित लाभ, लाडो योजना में कोई बेटी वंचित न रहे :कलक्टर


 


जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने ली जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक  


राजसमंद / पुष्पा सोनी 


जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक बुधवार सुबह कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में सीएमएचओ डॉ हेमंत बिंदल, आर के जिला चिकित्सालय राजसमंद पीएमओ डॉ रमेश रजक, श्री गोवर्द्धन राजकीय जिला चिकित्सालय नाथद्वारा पीएमओ डॉ कैलाश भारद्वाज सहित समस्त बीसीएमओ, चिकित्सा संस्थानों एसडीएच, सीएचसी, पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी आदि मौजूद रहे। 


बैठक की शुरुआत टीबी रोकथाम की समीक्षा से हुई। इस दौरान कलक्टर ने संभावित क्षेत्र में सैंपलिंग बढ़ाने, फील्ड वाहन को और अधिक सक्रिय करने,  जांच के पश्चात रोगी का उपचार और दवाइयाँ तुरंत शुरू कर पोर्टल पर डाटा फ़ीड करने, समस्त टीबी मरीजों की आभा आईडी त्वरित प्रभाव से जनरेट करने के निर्देश दिए। कलक्टर ने रोगी पाए जाने पर उसके परिजनों और अन्य लोगों को टीबी के प्रति जागरूक और शिक्षित करने के निर्देश दिए और कहा कि कोई परिवार खतरे में न रहे। 


कलक्टर ने गत वर्षों में जिले में टीबी के ट्रेंड का एनालिसिस करके एक रिपोर्ट देने के निर्देश दिए जिससे पता चल सके कि जिले में वे कौन से क्षेत्र हैं जहां टीबी के मरीज अधिक है और जिले में टीबी बढ़ रहा है या घट रहा है। कलक्टर ने कहा कि ऐसे इलाकों का क्लस्टर बनाकर वहाँ गंभीरतापूर्वक उपचार एवं जागरूकता गतिविधियां करने के निर्देश दिए। 


टीबी मरीजों की जियो टैगिंग को लेकर केलवाड़ा की प्रगति संतोषजनक पाई गई, अन्य को भी यह कार्य जल्द करने के निर्देश दिए। निक्षय पोषण योजना के तहत टीबी मरीजों को 6 हजार की राशि दी जाने की समीक्षा की। कलक्टर ने कहा कि अगर कहीं टीबी बढ़ा है तो उसके कारणों का एनालिसीस करें। हर मरीज पर एक निक्षय मित्र नियुक्त करने के निर्देश दिए। 


मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना की समीक्षा करते हुए टीआईडी जनरेशन, क्लेम की स्थिति आदि की समीक्षा की। कुछ अस्पतालों ने अस्पष्ट कारणों से क्लेम रिजेक्ट होना बताया इस पर कलक्टर नए डिटेल रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए ताकि उच्च स्तर पर अवगत करवाया जा सके। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की समीक्षा कर हर पात्र को लाभान्वित करने की बात कही। 


ऐसे ही मुख्यमंत्री लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत हर जन्मी बालिका को अस्पताल से डिस्चार्ज करने से पहले ही प्रथम किश्त की राशि का भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सालोर और नेडच अस्पतालों में सीबीसी मशीनों की आवश्यकता अस्थाई तौर पर अन्य चिकित्सालयों के सरप्लस से करने के निर्देश दिए। 


माँ वाउचर योजना की समीक्षा के दौरान कहा कि एक भी माता इस योजना के लाभ से वंचित नहीं रहे। अब कोई भी महिला कहीं भी वाउचर बनवा सकती है तो किसी भी स्थान पर सोनोग्राफी करवा सकती है, ऐसे में शत प्रतिशत लाभान्वित हों। कलक्टर ने कहा कि यह योजना गर्भवती महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण हैं अतः सभी इस पर गंभीर रहें। 


मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना एवं मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना की समीक्षा करते हुए मोबाइल पर सीधे ऑनलाइन मेडिकल रिपोर्ट भेजने की सुविधा प्रारंभ करने को लेकर आर के जिला चिकित्सालय के पीएमओ डॉ रमेश रजक की टीम को बधाई दी और नाथद्वारा जिला चिकित्सालय को भी यह सुविधा शुरू करने हेतु प्रयास शुरू करने के निर्देश दिए। 


अंत में कलक्टर ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की मंशा के अनुसार प्रत्येक योजना में हर पात्र मरीज को लाभान्वित कर राहत पहुंचाएं। कलक्टर ने विभिन्न योजनाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सा अधिकारियों को बैठक के अंत में सम्मानित किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*