स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा के स्काउट ने सीखा आपदा प्रबंधन का कार्य

 स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा के स्काउट ने सीखा आपदा प्रबंधन का कार्य 



राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय सीकर पर स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिवस दिनांक 24 फरवरी 2025 को शिविर कला में तंबू लगाना व समेटना तथा आपका प्रबंधन का स्काउट गाइड के माध्यम से प्रदर्शन दिखाया गया जिसमें बाढ़ भूकंप सड़क दुर्घटना आग लगना सहित अनेक आपदाओं में स्काउट गाइड की भूमिका के बारे में जानकारियां प्रदान की गई और अभ्यास कराया गया ताकि आपदाओं में स्काउट गाइड तत्परता से कार्य कर सके।इस शिविर में टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल ,नवलगढ़ रोड ,सीकर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बेरी एवं संस्कार इंटरनेशनल स्कूल सीकर के कुल संभागी 125 जो स्काउटस, गाइड्स ,कब ,बुलबुल के रूप में भाग लेकर प्रशिक्षण प्राप्त किया।  जिला संगठन आयुक्त बसंत कुमार लाटा ने आपदा प्रबंधन में स्काउट गाइड के द्वारा की जाने वाली सेवाओ के बारे में बताया गया।  इस शिविर में किशन लाल सियाक, अलीताब धोबी ,इरशाद रोशन डेबानिया आदिल खान, बनवारी लाल एवं प्रकाश चंद उपस्थित रहकर सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्रदान किया इस अवसर प्रियंका कुमारी सी ओ गाइड भी मौजूद रही। इन्होंने धुआं व आपदा में फंसे मरीजों को ऊंचाई के स्थान से रस्सी के फायरमैन चेयर नोट लगाकर एवं दरी के द्वारा नीचे उतारने का प्रदर्शन कर बताया गया । पांच दिवसीय शिविर के दौरान टोली नायक ,द्वितीय सोपान ,तृतीय सौपान स्काउट गाइड को नियम ,प्रतिज्ञा, ध्वज शिष्टाचार ,नक्शा बनाना ,प्राथमिक उपचार प्रथम सोपान, द्वितीय सोपान ,तृतीय सोपान की गांठे ,खोज के चिन्ह ,परंपरागत चिन्ह,सिगनैलिग, चौड़ाई ,लंबाई,गहराई का अनुमान लगाना ,शिविर कला आदि विषयो का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। संगठन के पदाधिकारियों द्वारा  शिविर के दौरान समय समय पर अवलोकन किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*