खण्डार विधानसभा के ग्राम बहरावण्डा खुर्द में खुलेगा प्राथमिक ट्रोमा सेन्टर -

 खण्डार विधानसभा के ग्राम बहरावण्डा खुर्द में खुलेगा प्राथमिक ट्रोमा सेन्टर -


- कैलाश चंद्र कौशिक

जयपुर। आज 25,फरवरी, 2025 में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह ने मंगलवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान कहा कि राज्य सरकार चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार संवेदनशीलता के साथ कर रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की आवश्यकता तथा राजमार्ग की व्यस्तता के दृष्टीगत विधानसभा क्षेत्र खण्डा्र (सवाईमाधोपुर) के ग्राम बहरावण्डा खुर्द में प्राथमिक ट्रोमा सेन्टर खुलवाया जाएगा। चिकित्सा मंत्री ने बताया कि इस प्राथमिक ट्रोमा सेन्टर में आवश्यक उपकरण, लाइफ सपोर्ट सिस्टम, प्रशिक्षित स्टाफ आदि उपलब्ध होंगे। इससे दुर्घटना में घायल व्यक्ति को त्वरित चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

इससे पहले विधायक जितेन्द्र कुमार गोठवाल के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में उन्होंने बताया कि भारत सरकार की ट्रोमा गाइडलाइन के अनुसार दुर्घटना में घायल व्यक्ति को 50 किमी से अधिक परिवहन की आवश्यकता न पड़े, इसलिए प्रत्येक 100 कि.मी पर एक ट्रोमा सेंटर खोले जाने का प्रावधान है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*