भगवान श्री गणेशजी महाराज मोती डूंगरी का कल पुष्य नक्षत्र में पंचामृत अभिषेक
भगवान श्री गणेशजी महाराज मोती डूंगरी का कल पुष्य नक्षत्र में पंचामृत अभिषेक
-- कैलाश चंद्र कौशिक
जयपुर। महंत श्री कैलाश शर्मा जी अवगत कराया कि कल
भगवान श्री गणेशजी महाराज मोती डूंगरी के मंदिर में 15,जनवरी,2025, बुधवार को प्रातः 8:00 बजे पुष्य नक्षत्र पंचामृत अभिषेक का होगा । इस अभिषेक में दूध, दही, घी, शहद, गुलाब जल, केवड़ा जल, एवं हीना इत्र का उपयोग किया जाएगा।
पंचामृत अभिषेक के पश्चात भगवान का शुद्ध स्नान संपन्न होगा। इसके बाद भगवान श्री गणेशजी महाराज नवीन पोशाक धारण करेंगे एवं फूल बंगले में विराजमान होंगे।
श्री भगवान गणेश जी को 1,008 मोदकों का अर्पण गणपति सहस्र नामावली के साथ किया जाएगा । रक्षासूत्र एवं हल्दी प्रसाद का वितरण होगा।
Good news, EXECUTIVE EDITOR RAJESH KUMAR FROM VILLAGE ERA HINDI NEWSPAPER
जवाब देंहटाएं