देशभक्ति का उत्सव: भीम में थल सेना पूर्व सैनिक दिवस पर वीरों को मिला अनोखा सम्मान

 देशभक्ति का उत्सव: भीम में थल सेना पूर्व सैनिक दिवस पर वीरों को मिला अनोखा सम्मान










भीम, राजसमंद / पुष्पा सोनी


जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, भीम ने आज 9वें थल सेना पूर्व सैनिक दिवस (Veterans Day) का आयोजन बड़े ही गरिमामय और भावनात्मक माहौल में किया। यह विशेष कार्यक्रम फील्ड मार्शल के.एम. करिअप्पा के स्मृति दिवस पर आयोजित किया गया, जिन्होंने 1947-48 के भारत-पाक युद्ध में भारतीय थल सेना का सफल नेतृत्व किया था।  


कर्नल राकेश कुमार (सेवानिवृत्त), जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, भीम ने बताया कि पूर्व सैनिक दिवस पहली बार 14 जनवरी 2016 को मनाया गया था और तब से यह हर वर्ष इस दिन उन वीरों के सम्मान में आयोजित किया जाता है, जिन्होंने देश की रक्षा में अपना सर्वस्व अर्पित किया। यह दिन 1953 में भारतीय थल सेना के पहले भारतीय कमांडर-इन-चीफ, फील्ड मार्शल के.एम. करिअप्पा की सेवानिवृत्ति की स्मृति में मनाया जाता है।  

 

कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों और उनकी विधवाओं के योगदान को याद करते हुए उन्हें सम्मानित किया गया। उन्हें शॉल और साफा भेंट किए गए। इस दौरान कर्नल राकेश कुमार ने सभी पूर्व सैनिकों को अपने सेवा प्रमाण पत्रों में विवरण सही कराने के निर्देश दिए। साथ ही, केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।  


पूर्व सैनिकों ने भीम में ECHS सेंटर खोलने का प्रस्ताव रखा, जिस पर विचार-विमर्श के लिए अधिकारी ने सहमति व्यक्त की। किसी भी समस्या या सुझाव को व्हाट्सएप और फोन के माध्यम से साझा करने की सुविधा भी प्रदान की गई।  


इस आयोजन में उपस्थित सभी पूर्व सैनिकों ने अपने अनुभव साझा किए और एकजुटता का परिचय दिया। फौजी अनुशासन और भाईचारे की झलक हर क्षण देखने को मिली।  

  

कार्यक्रम के समापन पर कर्नल राकेश कुमार ने कहा, "हमारे पूर्व सैनिक हमारे राष्ट्र की ताकत हैं। उनके योगदान को शब्दों में व्यक्त करना कठिन है। यह दिवस उनके प्रति हमारी कृतज्ञता का प्रतीक है।" 

  

इस अवसर पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को यह जानकारी सभी समाचार पत्रों में प्रकाशित करने का निर्देश दिया गया, ताकि अधिक से अधिक लोग इस दिन के महत्व को समझ सकें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*