पशु कल्याण समिति की ओर से पक्षी सहायता शिविर का आयोजन* पक्षियों की सहायता के लिए भारत स्काउट सदस्यों ने दी शानदार सेवाएं

*पशु कल्याण समिति की ओर से पक्षी सहायता शिविर का आयोजन*           

पक्षियों की सहायता के लिए भारत स्काउट सदस्यों ने दी शानदार सेवाएं 



       सीकर।आमजन से चाइनीस मांझे का उपयोग न करने की विनम्र अपील के साथ पशु कल्याण समिति के तत्वाधान में सीकर के हृदय स्थल तापड़िया बगीची पर विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी मांझे से घायल पक्षियों हेतु पक्षी सहायता शिविर का आयोजन किया गया शिविर में मांझे से घायल पक्षियों को पूर्व संयुक्त निदेशक पशु पालन विभाग डॉ. रशीद अहमद चौहान के निर्देशन मे पशुधन प्रसार अधिकारी सुरेन्द्र सिंह शेखावत, पशु धन निरीक्षक आदित्य सिंह नाथावत, दशरथ सिंह आदि ने तत्काल प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराई । शिविर का आयोजन प्रात: 10 बजे से साय 6 बजे तक किया गया जिसमे 15 से अधिक कबूतर घायल होने पर लाये गए जिनमें से अति गंभीर चार कबूतरों की मृत्यु हो गई तथा पांच कबूतरों को स्वस्थ होने पर आकाश में वापस छोड़ दिया गया बाकी शेष रहे घायल कबूतरों को उनके पूर्णत: ठीक होने तक स्थानीय बहु उद्देशीय पशु चिकित्सालय के इनडोर वार्ड मे बने पक्षी संरक्षण गृह मे रखा जायेगा। शिविर मे घायल पक्षियों को लाने वाले व्यक्तियों को पशु कल्याण समिति की और से सेवा भाव के कार्य हेतु एक सर्टिफिकेट प्रदान किया गया साथ ही आमजन को पशु क्रूरता निवारण संबंधी कानूनी नियमो की जानकारी हेतु पुस्तिका वितरित की गई। यह जानकारी देते हुए समिति के सचिव रामावतार गोड़ीवाल तथा संरक्षण कांति प्रसाद पंसारी ने बताया की पशु कल्याण समिति के अलावा महावीर इंटरनेशनल, इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी, राजस्थान राज्य भारत स्काउट एंड गाइड, कल्याणी सेवा संस्थान, विज्ञान भारती, रिलीफ ट्रस्ट, जिला पशु क्रूरता निवारण समिति आदि स्वयं सेवी संस्थाओ ने भी सहयोग दिया। शिविर मे राकेश कुमार लाटा ए.डी.पी.सी. समसा, एडवोकेट सुभाष मिश्रा, सेवा निवृत आर.ए.एस. ईश्वर सिंह राठौड़, डॉ नटवर बिंदल आदि के साथ साथ स्काउट गाइड के सी ओ बसंत कुमार लाटा, ओम प्रकाश रेगर, स्काउट गौरव मीणा, बृजेश कुमार, श्याम रथ तथा स्वम सेवक के रूप में उमेश माथुर, बजरंग दीक्षित, सीता राम शर्मा, जितेंद्र शर्मा , ओम प्रकाश पुरोहित, विनोद नायक आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*