ग्रीष्मकालीन बाल-नाट्य एवं लोक-नृत्य कार्यशाला का आयोजन

 ग्रीष्मकालीन बाल-नाट्य एवं लोक-नृत्य कार्यशाला का आयोजन



उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। बच्चों में निहित कला प्रतिभा को मुखरित करने तथा ग्रीष्मावकाश के सदुपयोग के उद्देश्य से पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, उदयपुर द्वारा शिल्पग्राम में लोक-नृत्य एवं बाल-नाट्य कार्यशाला का आयोजन 1 से 20 जून तक किया जायेगा।

केन्द्र निदेशक फुरकान खान ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि ग्रीष्मावकाश में बच्चों को रचनात्मक प्रवृति की ओर मुखरित करने तथा उनमें छुपी कलात्मक प्रतिभा को अभिव्यक्त करने के लिए मंच प्रदान करने के उद्देश्य से केन्द्र द्वारा दिनांक 1 जून से शिल्पग्राम में 9 से 16 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए बाल-नाट्य एवं लोक-नृत्य कार्यशाला का आयोजना किया जा रहा है।

उन्होंने बताया की वरिष्ठ रंगकर्मी एवं राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से स्नातक मनोहर तेली एवं वरिष्ठ लोक-नृत्य प्रशिक्षिका श्रीमती विजयलक्ष्मी आमेटा द्वारा बच्चों को बाल-नाट्य एवं लोक-नृत्य की बारीकियों के बारे में प्रशिक्षण दिया जावेगा। साथ ही कार्यशाला के दौरान बाल-नाट्य एवं लोक-नृत्य की कृतियॉ तैयार की जावेगी जिनका प्रदर्शन समापन अवसर पर किया जावेगा। समापन 21 जून को दर्पण सभागार शिल्पग्राम में किया जावेगा। केन्द्र के कार्यक्रम अधिकारी पवन अमरावत ने बताया कि प्रवेश हेतु पंजियन शुल्क 200/- रू. मात्र निर्धारित किया गया है। कार्यशाला में प्रवेश पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जावेगा। इच्छुक बच्चे निर्धारित फॉर्म केन्द्र से तथा केन्द्र की वेब साईट www.wzccindia.com से प्राप्त कर सकते है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला