स्मैक बेचने के मामले में एक गिरफ्तार

 स्मैक बेचने के मामले में एक गिरफ्तार



उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज। अंबामाता थाना पुलिस ने गुरुवार को स्मैक बेचने के मामले में एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। अधीक्षक, उदयपुर योगेश गोयल के निर्देशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम एवं धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत उमेश ओझा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर व कैलाश चन्द्र बोरीवाल वृताधिकारी वृत नगर पश्चिम के सुपरविजन में थानाधिकारी सुखेर मय टीम द्वारा पूर्व में थाना सुखेर सर्कल में डीपीएस रोड पर आरोपी कुन्दन सिंह व गोत्तम को 8.340 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। अग्रिम अनुसंधान मुंगलाराम उ.नि. थाना अम्बामाता द्वारा प्रारम्भ किया गया। तत्पश्चात् थाना अम्बामाता से मुंगलाराम उ.नि. मय टीम द्वारा उक्त गिरफ्‌तारशुदा मुल्जिमान से पुछताछ कर जेल भिजवाया गया था। व गिरफ्‌तारशुदा आरोपियों ने उक्त अवैध स्मैक शाकिर अली पिता शराफत अली निवासी धोलीबावडी थाना धानमण्डी से लाना बताया गया था। जिस पर टीम द्वारा शाकिर अली को गिरफ्‌तार किया गया। उक्त अभियुक्त शाकिर अली ने उक्त अवैध स्मैक आलम निवासी अलीपुरा से खरीदकर लाना बताया गया। जिसपर डॉ. हनवन्त सिंह राजपुरोहित थानाधिकारी, अम्बामाता गय टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी सहयोग से वांछित आरोपी आलम खान निवासी अलीपुरा के ठिकाने पर दबिश देकर आरोपी आलम खान पिता अखलाक खान निवासी अलीपुरा मस्जिद के पास थाना भूपालपुरा जिला उदयपुर को डिटेन कर बाद पुछताछ गिरफ्‌तार किया गया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।

अभियुका आलम खान थाना भूपालपुरा का हिस्ट्रीशीटर होकर बदमाश व शातिर प्रवृति का है। इसके विरुद्ध जिले के विभिन्न थानों में गम्भीर धाराओं सहित कुल ३० प्रकरण दर्ज है जिसमें 15 प्रकरण सिर्फ एनडीपीएस अधिनियम के दर्ज है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*