जॉर्ज ड्रम कार्यशाला 19 को
जॉर्ज ड्रम कार्यशाला 19 को
उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। उदयपुर शहर के वरिष्ठ संगीतकार आलोक गुरुकुल परिवार के मनमोहन भटनागर इस रविवार 19 मई को प्रातः 11:00 से 1:00 तक 2 घंटे की निशुल्क कार्यशाला ज़ाज़ ड्रम सिखाने की लेंगे। इस कार्यशाला को अटेंड करेगा वह 50% ड्रम बजाना सीख जाएगा उसके बाद जरूरत अभ्यास की रहेगी।
मुकेश माधवानी ने युवाओं को आह्वान किया है कि इस 2 घंटे की कार्यशाला समय निकालकर अशोका पैलेस अवश्य आए उन्होंने बताया कि समय समय पर युवाओं को प्रेरित करने वाली इस तरह की कार्यशालाएं सदैव लगती रहेगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें