योगोत्सव आयोजन के अन्तर्गत : राष्ट्रीय तीर्थ प्रताप गौरव केंद्र पर 6 को सामूहिक योगाभ्यास करेंगे शहरवासी*
*योगोत्सव आयोजन के अन्तर्गत : राष्ट्रीय तीर्थ प्रताप गौरव केंद्र पर 6 को सामूहिक योगाभ्यास करेंगे शहरवासी*
उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 के 46 दिन शेष रहने पर काउंटडाउन कार्यक्रम के अंतर्गत सामूहिक योगाभ्यास का आयोजन राष्ट्रीय तीर्थ प्रताप गौरव केंद्र पर किया जाएगा। आयोजन समिति की ओर से हिमांशु पालीवाल ने बताया कि मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान - आयुष मंत्रालय भारत सरकार, संस्कृति विकास संस्थान एवं प्रताप गौरव केंद्र, उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने वाले इस आयोजन में सैकड़ो लोग भाग लेंगे। आयोजन में कॉमन योग प्रोटोकॉल एवं योग प्रशिक्षण का क्रम योग विशेषज्ञ श्रीवर्धन के नेतृत्व में संपन्न होगा। आयोजन में योग केंद्र मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय, मदन मोहन मालवीय आयुर्वेद महाविद्यालय सहित स्थानीय विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों के विद्यार्थी, योग संस्थानों के प्रतिनिधि, विभिन्न सामाजिक संगठनों सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक भागीदारी करेंगे। आयोजन 6 मई सोमवार को प्रातः 6:00 से आयोजित होगा जिसमें प्रवेश नि:शुल्क रहेगा।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें