डॉक्टर गहलोत सीएमएचओ, डॉक्टर शेखावत पीएमओ, डॉक्टर सैनी बीसीएमओ नियुक्त
डॉक्टर गहलोत सीएमएचओ, डॉक्टर शेखावत पीएमओ, डॉक्टर सैनी बीसीएमओ नियुक्त
पाटन।कृष्ण सैनी धांधेला
पाटन। राज्य सरकार द्वारा नियमानुसार कर्मचारियों के स्थानांतरण की प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए नीमकाथाना जिले में अनेक कर्मचारी को अपने पद की जिम्मेदारी दी। जिला नीमकाथाना में डॉक्टर विनय गहलोत को सीएमएचओ नियुक्त किया गया। डॉक्टर गहलोत पहले जयपुरिया अस्पताल जयपुर में उपनिदेशक एमडीपीएमआर पद पर सेवाएं दे रहे थे।डॉक्टर गहलोत के पद भार ग्रहण करने पर क्षेत्र के लोगों एवं कर्मचारियों ने उन्हें माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया एवं बधाईयां दी। एवं डॉक्टर कमल सिंह शेखावत को राजकीय जिला कपिल चिकित्सालय नीमकाथाना में पीएमओ पद पर नियुक्त किया गया। डॉक्टर कमल सिंह शेखावत पूर्व में भी राजकीय जिला कपिल चिकित्सालय नीमकाथाना में ईएनटी विभाग मे अपनी सेवाएं दे रहे थे। डॉक्टर शेखावत ने शनिवार को पदभार ग्रहण किया पदभार ग्रहण करते समय हॉस्पिटल के कर्मचारी एवं जिले के अन्य लोगों ने उन्हें माला एवं साफा पहनाकर स्वागत करते हुए बधाईयां दी एवं डॉक्टर गजानंद सैनी को पाटन ब्लॉक के बीसीएमओ पद पर नियुक्त किया गया। एवं डॉक्टर सैनी पूर्व में प्रभारी सीएचसी राडावास ब्लॉक शाहपुरा जयपुर मे अपनी सेवाएं दे रहे थे। डॉक्टर सैनी ने शनिवार को अपना पदभार ग्रहण किया।पदभार ग्रहण के समय चिकित्सालय के स्टाफ एवं ग्रामीणों द्वारा साफा एवं माला पहनाकर स्वागत करते हुए उन्हें बधाईयां दी गई।इसी खुशी में लोगों ने मिठाई वितरित की। डॉक्टर सैनी के बीसीएमओ बनने पर सीनियर नर्सिंग ऑफिसर मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज दिल्ली के हरिसिंह सैनी नीमकाथाना ने बीसीएमओ को बधाई संदेश भेजते हुए खुशी जाहिर की। डॉक्टर सैनी ने क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं में ओर अधिक सुधार करने की बात कही।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें