ब्यूटी पेजेंट मिस्टर एंड मिस लेकसिटी कार्यक्रम आयोजित

 ब्यूटी पेजेंट मिस्टर एंड मिस लेकसिटी कार्यक्रम आयोजित


पृथ्वीराज सिंह देवड़ा बनें मिस्टर लेकसिटी व रिया नागदेव मिस लेक सिटी बनीं

संवाददाता विवेक अग्रवाल

उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 2 फरवरी।। क्रिएशन व डीजीवीएस द्वारा उदयपुर में अशोका ग्रीन महाराजा बैंक्विट हॉल भव्य ब्यूटी पेजेंट मिस्टर एंड मिस लेकसिटी का आयोजन किया गया। जिसमें शो मिस्टर लेक सिटी का खिताब पृथ्वीराज सिंह देवड़ा व मिस लेक सिटी रिया नागदेव ने जीता।

शो और्गेनाइजर राजेश शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. स्वीटी छाबड़ा (निदेशक एनआईसीसी, उदयपुर) मिस्टर एंड मिसेज लेकसिटी (सबसे बड़ी सौंदर्य प्रतियोगिता) के लिए मेंटर और ग्रूमिंग सेलिब्रिटी के रूप में रचनाओं द्वारा प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर शहर की कई जानी मानी हस्तियों ने भाग लिया जिसमें स्पेशल गेस्ट मे प्रदीप कुमावत , मुकेश माधवानी, आशीष हरकावत, राजीव सुराणा,मोनिका मेवाडा,तारिका भानुप्रताप,सुनीता सिंघवी,अशोक पालीवाल,भानुप्रताप धभई मौजूद थे व साथ क्रिएशन ग्रुप से पिछले वर्ष के कई मॉडल जो विनर रह चुके हैं वह सभी भी शो में आकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई