सुविवि- विश्वविख्यात वैज्ञानिक डॉ. डी.एस. कोठारी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित
सुविवि- विश्वविख्यात वैज्ञानिक डॉ. डी.एस. कोठारी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित
उदयपुर। विश्वविख्यात व महान वैज्ञानिक डॉ. डी.एस.कोठारी की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में बायोटेक्नोलॉजी एवं माइक्रोबायोलॉजी विभाग, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में सोमवार को श्रद्धांजलि अर्पित की गई l कुलपति प्रोफेसर सुनीता मिश्रा के साथ ही ,प्रोफेसर सी.पी.जैन डीन विज्ञान महाविद्यालय एवं डी. एस. कोठरी इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड रिसर्च एवं विज्ञान समिति के गणमान्य पदाधिकारियों प्रोफेसर के. एल. कोठरी, प्रोफेसर महीप भटनागर, प्रोफेसर सुरेंद्र पोखरना व अन्य सदस्यों ने विभाग के कैंपस गार्डन में स्थापित डॉ. कोठारी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए l कुलपति ने कोठारी की जीवनी एवं प्रेरणादायक उपलब्धियों पर प्रकाश डाला l प्रोफेसर के. एल. कोठारी ने डॉ. डी.एस.कोठारी की जीवनी पर आधारित कविता का वाचन किया l डॉ. हर्षदा जोशी कोर्स डायरेक्टर, बायोटेक्नोलॉजी व माइक्रोबायोलॉजी विभाग व सभी शिक्षकगण ने माननीय कुलपति महोदया एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य सदस्यों का स्वागत एवं सम्मान किया l विभाग के सभी संकाय सदस्य डॉ नितीश राय, डॉ. टीकमचंद डाकल, डॉ. अविनाश मारवाल, डॉ. नमिता आशीष सिंह व विभाग के कर्मचारी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे l
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें