कौशल विकास शिविर के साथ भारतीय भाषा अध्ययन समर केम्प का आयोजन

 कौशल विकास शिविर के साथ भारतीय भाषा अध्ययन समर केम्प का आयोजन 



राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ नीमकाथाना के तत्वावधान मे ग्रुप स्तरीय कौशल विकास शिविर का आयोजन श्रीमती चन्दा देवी मोदी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुहाला मे शिविराधिपति हजारी लाल सैनी व शिविर संचालक बसंती लाल सैनी के निर्देशन मे किया जा रहा है।

        शिविर के  विभिन्न गतिविधियों के पाठ्यक्रम लगभग पूर्ण करवाए जा चुके है। गतिविधियों के पाठ्यक्रमों का अभ्यास करवाकर गुणात्मक  निखार लाने का प्रयास किया जा रहा है।कंप्यूटर मे टाइप का अभ्यास करवाया जा रहा है।भाषा अध्ययन समर केम्प का आयोजन भी केम्प प्रभारी किशोर कुमार सैनी के नेतृत्व  मे किया जा रहा है। जिसमे छात्र _छात्राए रूचि के साथ भाग ले रहे है। आज शिविराथिर्यों को वट पूर्णिमा के अवसर पर पपीता शेक प्रतिनियुक्त कर्मचारियों की ओर से पिलाया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई