वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत किया जल संरचनाओं के निर्माण कार्य का शुभारंभ*

 *वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत किया जल संरचनाओं के निर्माण कार्य का शुभारंभ*




कोटपूतली-बहरोड़, 10 जूनl वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान पखवाडे के तहत पंचायत समिति बहरोड़ की ग्राम पंचायत ढुंढारिया के ग्राम चांदीचाना में जल ग्रहण एवं भू-संरक्षण विभाग बहरोड द्वारा तलाई निर्माण का लोकार्पण हींगवाली माता के पास किया गया.


विकास एवं कार्यक्रम अधिकारी पंचायत समिति बहरोड प्रेम प्रकाश बावता ने बताया कि वृक्षारोपण कार्य का शुभारम्भ पांच पीपल एवं नीम के पौधे लगा कर किया गया एवं ग्राम ढुंढारिया में बाबा बणदेव मन्दिर के पास अमृत सरोवर जौहड निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया गया तथा पंचायत पौधशाला का अवलोकन किया। इस अवसर पर विकास अधिकारी व सहायक अभियन्ता पंचायत समिति बहरोड व कनिष्ठ अभियन्ता जल ग्रहण एवं भू-संरक्षण विभाग बहरोड तथा सरपंच / ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत ढुंढारिया एवं आम जन उपस्थिति रहे। 



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई