करौली सहायक निदेशक जी पी एफ एवं राज्य बीमा कार्य बाधित
करौली सहायक निदेशक जी पी एफ एवं राज्य बीमा कार्य बाधित
-- कैलाश चंद्र कौशिक
जयपुर। करौली ज़िला प्रशासन के राज्य बीमा एवं प्रवधायी निधि विभाग में असमय मोटा राम जी सहायक निदेशक की मृत्यु हो जाने से पद रिक्त होने से विगत सप्ताह से ही राज्य कार्य बाधित होने से विभाग का कार्य लंबे समय से लंबित होने से कर्मचारी हैरान हैं।वित्त विभाग को अविलंब भुगतान करने की व्यबस्था करनी चाहिए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें