क्रिसमस एवम नववर्ष मिलन "

 क्रिसमस एवम नववर्ष मिलन "



   उदयपुर। ,पटेलसर्कल स्थित सर्व धर्म मैत्रीसंघ के तत्वावधान में" क्रिसमस एवं नववर्ष के उपलक्ष में एक साहित्यिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ! कार्यक्रम का प्रारम्भ दीप प्रज्वलन के बाद शकुन्तला सरूपरिया द्वारा प्रस्तुत ईशवन्दना से हुआ! मैत्रीसंघ के निदेशक फ़ादर राजुsvd.द्वारा स्वागत भाषण पेश किया गया ! कार्यक्रम की अध्यक्षता " बिशप स्वामी देव प्रसाद गुणावा" ने की,कार्यक्रम सूत्रधार " शायर मुशताक"चंचल" थे! इस अवसर पर सभी कवियों एवम शायरों द्वारा क्रिसमस व नववर्ष विषय पर अपनी चयनित एवम स्वरचित रचनाओं द्वारा प्रकाश डाला गया! बिशप स्वामी देवप्रसाद गणावा व फ़ादर राजू"निदेशक मैत्रीसंघ द्वारा सभी साहित्यकारों को,उपर्णा एवम मोमेन्टो,प्रदान कर सम्मानित किया गया!इस अवसर पर शकुन्तला सरूपरिया,डा.इसहाक़ फ़ुर्क़त,डाक्टर,,,,राजकुमार "राज",सर- दार जगजीत सिंह"निशात, मुशताक"चंचल",प्रोफ़ेसर निर्मला गर्ग,व, सिद्धेश्वर सिद्धू द्वारा आज के,, देश व दुनिया के हालात पर बज़रिए अशआर के अपने विचार प्रस्तुत किए! "*

      *" मैत्रीसंघ की महिला अध्यक्ष श्री-मती प्रमिला फर्नांडिस ने धन्यवाद की रस्म अदा की! आशाधाम की सिस्टर मेडम सीना ने यीशू मसीह के जीवन पर प्रकाश डाला।*

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई