पट्टी नगर की दुर्गा पूजा पंडाल में उमड़ी भक्तों की भीड़ ,श्रद्धालुओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर मांगी मन्नते*

 *पट्टी नगर की दुर्गा पूजा पंडाल में उमड़ी भक्तों की भीड़ ,श्रद्धालुओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर मांगी मन्नते*




सुभाष तिवारी लखनऊ



पट्टी। 

पट्टी नगर के सभी पूजा पंडाल और दुर्गा मंदिर में दुर्गा पूजा को लेकर भारी उत्साह है। नवरात्रि के आठवें दिन महाष्टमी पर दुर्गा मां की आठवीं रूप महागौरी देवी का पूजा अर्चना भक्तों ने श्रद्धा भाव से की। मां के चरणों में भक्तों ने माथा टेक आशीर्वाद लिया। इस दौरान भक्तों ने विधिवत पूजा अर्चना कर पुष्पांजलि अर्पित कर मन्नते भी मांगी। पट्टी नगर के मेन रोड से बाईपास से ढकवा मोड से सिविल लाइन एवं रायपुर रोड के सभी पंडाल पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी सभी पंडालो में ढाक, ढोल, शंख, ध्वनि के बीच मां का आराधना पूरे पट्टी नगर में भक्तिमय हो उठा। सभी पंडालो पर श्रद्धालुओं ने लाइन लगाकर प्रसाद भी ग्रहण किया। पट्टी कोतवाल आलोक कुमार की तरफ से हर पंडालो पर पुलिस की चप्पे- चप्पे पर नजर बनी रही। और सभी पंडाल के पदाधिकारी ने पट्टी कोतवाल आलोक कुमार एवं पट्टी नगर प्रभारी इंद्रेश कुमार एवं सब इंस्पेक्टर शुभम सिंह का आभार प्रकट किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई