खंडेला के रामपुरा में पहली बार हुआ रावण का दहन

 खंडेला के रामपुरा में पहली बार हुआ रावण का दहन 


 नौ दिवस माताजी पूजने के बाद विसर्जन के लिए चरोडा धाम खंडेला ले जाया गया इसके बाद गांव के बावड़ी वाले बालाजी के मंदिर से पूरे गांव में राम सिता माता की झांकी निकाली गई

 रावण पुतला पहली बार 15 फुट का लाया गया

 इसके बाद कडोडी स्टेडियम में राम और रावण की सेना के बिच युद्ध हुआ इसके के बाद रावण को दहन किया गया जिसमें गांव के और आसपास की ढाणी के लोग उमडे

गांव में पहली बार रावण का दहन किया गया

रावण को पराजित करने के बाद राम का राजअभिषेक किया गया


दुर्गा सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने बताया हम पहली बार यह रावण दहन का कार्यक्रम कर रहे हैं सोचा है कि सफल होगा या नहीं

लेकिन पहली बार रावण का दहन हुआ जिसमें जन समूह उमड़ा आगे भी ऐसे ही कार्य करते रहेंगे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई