पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि एवं सरदार पटेल की जयंती की पूर्व संध्या पर संगोष्ठी

 पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि एवं सरदार पटेल की जयंती की पूर्व संध्या पर संगोष्ठी 



उदयपुर जनतंत्र की आवाज ।

देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती की पूर्व संध्या पर बुधवार को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा द्वारा "रक्षाबंधन" कांग्रेस मीडिया सेंटर, धानमंडी, उदयपुर में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पंकज कुमार शर्मा ने दोनों महान नेताओं की तस्वीरों पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।


संगोष्ठी के दौरान पंकज कुमार शर्मा ने इंदिरा गांधी और सरदार पटेल के योगदान का उल्लेख किया। उन्होंने इंदिरा गांधी को साहस और दृढ़ता की मिसाल बताते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में देश ने कई महत्वपूर्ण फैसले देखे, जिसने भारत को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने में योगदान दिया। वहीं, सरदार पटेल के भारत को एकता के सूत्र में पिरोने के प्रयासों की सराहना करते हुए, उन्होंने कहा कि पटेल के दृढ़ संकल्प से ही भारत की एकता और अखंडता सुनिश्चित हो पाई। शर्मा ने सभी से अपील की कि देश की एकता को बनाए रखने के लिए हर नागरिक को सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।साथ ही उपस्थित लोगो को दोनों महान नेताओं के विचारों को आत्मसात करने का संकल्प दिलवाया।


इस मौके पर लता साहू, शारदा साहू, विष्णु आगाल, हरिओम प्रजापत, मनीष प्रजापत, जमनागिरी, शंकर वैष्णव, लोकेश जोशी, मुकेश जाट, लक्ष्य प्रजापत, कपिल सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला