जिला संगठन आयुक्त ने किया स्काउट शिविर का निरीक्षण
जिला संगठन आयुक्त ने किया स्काउट शिविर का निरीक्षण
पलसाना। पलसाना के भदालाकीढाणी स्थित टेलीफोन टावर के पास राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ पलसाना का द्वितीय तृतीय टोली नायक प्रशिक्षण मेंं विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है । शिविर का जिला संगठन आयुक्त स्काउट बंसत कुमार लाटा एवं मंडल मुख्यालय के पूर्व सीओ संजय सहगल ने शिविर का निरीक्षण कर संचालित व्यवस्थाओं का जायजा लिया। शिविर संचालक एवं सचिव पवन कुमार शर्मा ने बताया कि स्काउट प्रशिक्षण स्थल पर चल रहे शिविर का निरीक्षण करने पहुंचे सीओ स्काउट ने आवास व्यवस्था, भोजन, कार्यालय, प्रशिक्षण सहित विभिन्न गतिविधियों को देखकर प्रसन्नता जताई। साथ ही इन्होंने मौसम के अनुसार बच्चों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान लाटा ने स्काउट प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्काउटिंग गाइडिंग एक जीवन जीने की कला का संगम है। इससे सर्वागीण विकास भी होता है। स्काउटिंग एवं दायित्व बढ़ाने पर जोर देते हुए अपने विचार व्यक्त किए। इससे पहले सरोजिनी नायडू स्वतंत्रता गाइड कंपनी पलसाना की गाइडों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर देकर शानदार स्वागत किया। आगामी दिनों में होने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिता रैली के बारे में भी जानकारी दी। इस मौके पर सचिव पवन कुमार शर्मा, गोकुल चंद, बजरंग लाल बिजारणिया, राजेंद्र कुमार सैनी, प्यारेलाल ओला, पप्पू लाल मीणा, आशीष नायक, राघव शर्मा आदि मौजूद थे।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें