मतदाता जागरूकता मेगा इवेंट का आयोजन

 मतदाता जागरूकता मेगा इवेंट का आयोजन




उदयपुर, 14 अप्रेल। आगामी लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिले में जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद कुमार पोसवाल के निर्देशन में स्वीप गतिविधियां जारी है। इसी कड़ी में जिले में जारी स्वीप गतिविधियों में उदयपुर ग्रामीण विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में नवरत्न कॉम्पलेक्स भुवाणा स्थित रिवर व्यू गार्डन में मतदाता जागरूकता मेगा इवेंट का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय प्रबुद्ध नागरिकों ने भाग लिया। एईआरओ गिर्वा के नायब तहसीलदार भाग्यराम जोशी ने हर मतदाता को अपनी भागीदारी निभाने का आह्वान किया और सभी को मतदान करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर हस्ताक्षर अभियान, सेल्फी प्वाइंट एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।

दूसरी ओर मुख्य आयोजना अधिकारी व जिला स्वीप समन्वयक डॉ देवीलाल गर्ग ने सिंंधी समाज झूलेलाल समिति सेक्टर 4 में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम सभी को मतदान शपथ दिलवाई। वहीं मदन मोहन मालवीय आयुर्वेदिक कॉलेज, राजकीय माध्यमिक विद्यालय राम मनोहर लोहिया स्कूल, राबाउमावि जगदीश चौक में मतदाताओं को जागरूक किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई