आलोक में एक दिवसीय अध्यापक अभिनवन कार्य शाला का आयोजन

 आलोक में एक दिवसीय अध्यापक अभिनवन कार्य शाला का आयोजन



उदयपुर 27 मार्च। केपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम के अन्तर्गत आलोक सीनियर सैकण्डरी स्कूल हिरण मगरी सेक्टर-11 में एक दिवसीय अध्यापक अभिनवन कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत एस.पी.एस.यू. के सह. प्राध्यापक धीरेन्द्र कुमार गुप्ता ने अध्यापकों को कक्षा प्रबंधन एवं पाठ योजना के बारे में जानकारी प्रदान की।

इस अवसर पर धीरेन्द्र कुमार गुप्ता ने कई गतिविधियों द्वारा कक्षा प्रबंधन के महत्वपूर्ण मुद्दो पर प्रकाश डाला और पाठ योजना के लिये सर्वातम तरीकों पर चर्चा की।

आलोक सीनियर सैकण्डरी स्कूल हिरण मगरी सेक्टर-11 के प्राचार्य शशांक टांक ने मुख्य वक्ता धीरेन्द्र कुमार गुप्ता का स्वागत करते हुए कहा कि इस तरह के उन्मुखीकरण कार्यक्रम से अध्यापकों में एक नई ऊर्जा का संचार होता है जो उनके कक्षा कक्ष शिक्षण में सहायक होती है।

विद्यालय के प्रत्येक शिक्षक के लिये यह महत्वपूर्ण अवसर था जिसमें उन्होंने शिक्षण पद्वति में नवाचारी विचारों को साझा किया।

प्रारम्भ में आलोक संस्थान के निदेशक डाॅ. प्रदीप कुमावत द्वारा धीरेन्द्र कुमार गुप्ता का स्वागत किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई