राजकीय जिला कपिल चिकित्सालय नीम का थाना में 9 दिन बाद भी नहीं मिल रही जांच की रिपोर्ट, मरीज परेशान

 राजकीय जिला कपिल चिकित्सालय नीम का थाना में 9 दिन बाद भी नहीं मिल रही जांच की रिपोर्ट, मरीज परेशान 


पाटन।राजकीय जिला कपिल चिकित्सालय नीमकाथाना जो कि जिले का सबसे बड़ा हॉस्पिटल है,लेकिन गहनता से देखा जाए तो जांचों के नाम पर मरीजों को कई दिनों तक इधर-उधर भटकना पड़ता है। प्राप्त सुत्रो से पता चला कि अस्पताल में जांच की रिपोर्ट 9 दिन बाद भी रिपोर्ट नहीं मिलने पर मरीज के परिजन बहुत परेशान हो रहे हैं। मरीजों के परिजनों द्वारा मुख्यमंत्री संपर्क हेल्पलाइन 181 पर भी शिकायत की गई, लेकिन उनका भी कोई संतुष्टि पूर्वक जवाब नहीं मिला। जब उच्च अधिकारी को फोन करते हैं तो वे फोन का जवाब तो क्या फोन तक भी नहीं उठाते। देखा जाए तो यदि जिले हॉस्पिटल की यह हालत है तो जिले में संचालित अन्य अस्पताल की क्या हालत होगी जिसका अनुमान नहीं लगा सकते हैं। जिले में बैठे हुए उच्च अधिकारी राजनीतिक तोर पर अपना दायित्व निभाते हैं या फिर आम पब्लिक की सेवा के लिए काम करते हैं यह सोचने का विषय है। शिकायतकर्ता ने बताया कि 12 फरवरी को राजकीय कपिल चिकित्सालय में थायराईड जांच का सैंपल दिया था लेकिन 9 दिन गुजर जाने के बाद भी रिपोर्ट नहीं आई ।इसके लिए बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ तो राज्य सरकार मरीजों के स्वास्थ्य के लिए अनेक योजनाएं चला रही है और वहीं दूसरी ओर जिले में जहां थायराईड और अन्य के सैंपल लिए जाते हैं वहां पर रिपोर्ट समय पर नहीं मिलती,जिस कारण परिजनों के साथ-साथ मरीजों के भी टेंशन बढ जाती है। थायराइड जो की एक गंभीर बीमारी है जिसकी जांच मरीज को समय पर मिलनी आवश्यक होती है, उसके बावजूद भी रिपोर्ट नहीं मिलना अपने आप में सवालिया निशान पैदा कर रही है। इस बारे में जब जिला अस्पताल के पीएमओ से पुछा गया तो उन्होंने पहले तो बताया कि लैब वालों से जानकारी प्राप्त करने की बात कही। परिजनों ने जब तीन दिन बाद में जब पीएमओ को दोबारा फोन किया तो उन्होंने बताया जहां थायराईड की जहां जांच होती है वहां हमने लेटर लिखकर दे दिया है।लेकिन यह नहीं बताया गया कि क्या कारण है कि थायराईड की जांच इतने दिन बाद भी मरीज को उपलब्ध नहीं हो पा रही।इस कारण मरीज बार-बार, इधर-उधर भटक रहे है। जिले के सीएमएचओ से फोन पर बात करने की कोशिश की तो उन्होंने अपना फोन तक नहीं उठाया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला