नगर कीबेटी जेबा मिर्जा* का सब इंस्पेक्टर मे चयन होने पर मुस्लिम महासभा टीम कुशलगढ ने उनका और उनके परिवार का किया स्वागत



*ललित गोलछा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट*


*नगर कीबेटी जेबा मिर्जा* का सब इंस्पेक्टर मे चयन होने पर मुस्लिम महासभा टीम कुशलगढ ने उनका और उनके परिवार का किया स्वागत



*स्वागत मे शामिल मुस्लिम महासभा के रियाज शेख* ने कहा की कुशलगढ़ क्षेत्र और मुस्लिम समाज के लिए ये गर्व की बात है की आज सब इंस्पेक्टर के ओहदे पर एक बेटी का चयन हुआ है इससे *बालिका शिक्षा को और बडावा मिलेगा* साथ ही *नगर अध्य्क्ष जावेद खान* ने कहा की *जेबा मिर्जा ने समाज के सामने साबीत किया की अगर होसलो मे उड़ान हो तो आसमान छोटा पड़ जाता है* साथ ही टीम मुस्लिम *महासभा ने जेबा के पापा मोंबिन मिर्जा दादा पूर्व भाजपा पार्षद साबीर मिर्जा* और उनकी माता और परिवार जनों का भी स्वागत किया और कहा के आपके परिवार ने समाज और क्षेत्र को एक सिख दी है की *बेटियो को अगर पढ़ाई मे आगे करेगे तो वो किसी भी मुकाम पर पहुच सकती है*जेबा मिर्जा* ने कहा कि

हमारी बहनों को पढ़ाई को ध्यान देकर नियमित अध्ययन कर अपने *लक्ष्य को निर्धारित कर मुकाम हासिल करना चाहिए सफलता के लिए मेहनत जरुरी है मंजिल तक पहुंचने में कठिनाई आएगी किंतु सांस धैर्य और लगन से मंजिल को पा सकते हैं*


 स्वागत मे सद्दाम खान शाहरुख़ खान आसिफ सिंधी नवाज मुस्तकिम मकरानी इमरान मकरानी ने किया

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई