कालेज में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं की सहायता के लिए एस एफ आई ने जिम्मेदारी ली


 कालेज में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं की सहायता के लिए एस एफ आई ने जिम्मेदारी ली 

पाटन।( कृष्ण सैनी धांधेला):- नीमकाथाना के एसएनकेपी कॉलेज और कमला मोदी कॉलेज में स्नातक में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं की सहायता के लिए एस एफ आई के कार्यकर्ताओं ने जिम्मेदारी का बीड़ा उठाया है।एसएफआई तहसील अध्यक्ष विक्रम यादव ने बताया कि दोनों कॉलेजों में एसएफआई की कॉलेज इकाइयों द्वारा स्नातक में प्रवेश लेने वाले छात्रों की सहायता की जाएगी, जिसका उद्देश्य है  जो विद्यार्थी स्नातक में  दस्तावेज सत्यापन के लिए आ रहे हैं  उनको किसी भी प्रकार की कोई समस्या का सामना ना करना पड़े। आसानी से दस्तावेज सत्यापन का कार्य करवाने में किसी प्रकार की समस्या नहीं हो। इसके लिए एसएनकेपी कॉलेज में साधना सिंघल, सचिन गुर्जर, जितेंद्र यादव, गौतम गुर्जर, सुनीता सैनी, रमेश चौधरी, विकास यादव, राकेश यादव, विजेंद्र ओला, सोनू वर्मा, कोमल सैनी, प्रियांशु सिराधना सहित अनेक कार्यकर्ताओं को एवं कमला मोदी कॉलेज में निशा वर्मा, किरण सैनी, सविता कुमारी, सोनिया जाट, सानिया, आयशा सहित अन्य कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग