मासूम के सिर से उठ गया माँ का साया तो सहारा देने आगे आये राज्यसभा सांसद नीरज डांगी* --मृतका की 3 साल की छोटी बच्ची के बालिग होने तक पालनपोषण व शिक्षा की उठाएंगे जिम्मेदारी
वैष्णव जन तो तेने कहिये जे पीड़ परायी जाणे रे
*मासूम के सिर से उठ गया माँ का साया तो सहारा देने आगे आये राज्यसभा सांसद नीरज डांगी*
--मृतका की 3 साल की छोटी बच्ची के बालिग होने तक पालनपोषण व शिक्षा की उठाएंगे जिम्मेदारी
--उचित सरकारी मुआवजे व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी के लिए भी करेंगे प्रयास
--सरकार से दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की भी की मांग
आबूरोड(सिरोही) आबूरोड के चांदमारी इलाके में नृशंस हत्याकांड में सरगरा समाज की महिला किरण की हत्या कर दी गई। अपराधियों के इस कुकृत्य ने तीन साल की मासूम बच्ची के सिर से माँ का साया छीन लिया। विपत्ति भरी परिस्थितियों में पीड़ित परिवार की सहायता के लिए कांग्रेस के कद्दावर नेता व राज्यसभा सांसद नीरज डांगी ने बड़ा दिल दिखाया और मृतका की तीन साल की मासूम बच्ची बालिग होने तक पालनपोषण व शिक्षा की जिम्मेदारी उठाने की घोषणा की। साथ ही डांगी ने परिवार को उचित मुआवजे तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाने का प्रयास करने का भी भरोसा दिलाया। डांगी ने अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की बात भी कही।
*इनका कहना है*
नृशंस हत्याकांड में सरगरा समाज की महिला किरण की हत्या की भर्त्सना करता हूँ व दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले ऐसा मेरा प्रयास रहेगा व सरगरा समाज द्वारा मृतका की 3 साल की छोटी बच्ची के बालिग होने तक पालनपोषण शिक्षा, मृतका के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी व मृतका के परिवार को उचित सरकारी मुआवजे की मांग की गई है जिसे मैं जल्द से जल्द दिलवाने के प्रयास करके राहत प्रदान करने की कोशिश करूंगा।
नमन व श्रद्धांजलि…
*नीरज डाँगी*
सांसद राज्यसभा
*क्या है मामला*
आबूरोड़ के चांदमारी इलाके में 2 मई मंगलवार शाम को सरगरा समाज की एक महिला की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी थी। जहां परिजनों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया जहां मृत घोषित कर दिया गया और परिजन देर रात को ही थाने पहुंचे गए थे और हत्या का मामला दर्ज कराया था। घर के पास स्थित एक गैरेज में रहने वाले तीन युवकों पर हत्या का आरोप लगाया था। घटना के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को घटना के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बुधवार को मृतका किरण के परिजनों सहित समाज के लोगों ने थाने के बाहर धरना प्रदर्शन किया। इधर, मामले में शहर थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। घटना की जानकारी मिलने पर सीओ योगेश कुमार, शहर थानाधिकारी सरोज बैरवा सहित पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मामले को लेकर शहर थानाधिकारी सरोज बैरवा ने बताया कि आरोपियों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है। इसी के साथ मामले में परिजनों ने महिला के साथ दुष्कर्म होने की भी आशंका जताई है। बुधवार को पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाया परिजनों को सौंपा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें