*74 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर बीना सबीना पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोशाईगंज में शान से फहराया गया तिरंगा

 *74 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर बीना सबीना पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोशाईगंज में शान से फहराया गया तिरंगा


*मया-बाजार (अयोध्या):-*


*बीना सबीना पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोशाईगंज में आज 74 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर प्रभारी प्रधानचार्य एम.ए.इदरीशी ने ध्वजारोहण किया। एवं देश की आज़ादी की लड़ाई में शहीद हुये क्रान्तिकारी वीर सपूतों के बलिदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। वा राष्ट्रीय गीत, राष्ट्रगान, क़ौमी तराना, वन्दे मातरम् सहित विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। और 5 फलदार वृक्ष भी लगाये गये। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के अनुशासित शिक्षक मास्टर राहत अली सलमानी, चन्द्रशेख़र इण्टर कॉलेज गौहनियाँ बन्दनपुर के सम्मानित प्रबन्धक रामतिलक शर्मा, कुलसुम बानों,मौलाना आबिद अली, रेशमा बानों, रुख़्सार बानों, मनीषा, रोशनी बानों, शमा बानों, हुसैना बानों, गौशिया बानों, शबीहा खातून, रुकैया बानों कृष्णा कुमार,एवं सदल कुमार सहित विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकायें वा कर्मचारीगण मौजूद रहें।*

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला