भारत स्काउट गाइड की रोहट पाली में होने वाली18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी की तैयारियां



भारत स्काउट गाइड की रोहट पाली में होने वाली18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी की तैयारियां


जिला सीकर में विभिन्न स्थानों पर आयोजित की जा रही है जिसमें नीम का थाना स्थानीय मुख्यालय पर राधेश्याम योगी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय छावनी नीमकाथाना की गाइड कैप्टन हसा शर्मा, दिलीप तिवारी सचिव स्थानीय संघ नीमकाथाना के मार्गदर्शन में,

 छावनी बालिका स्कूल नीमकाथाना की गाइड, वेदांता पीजी कॉलेज रीगस की रेंजर मीनल शर्मा, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय पालवास के स्काउट मास्टर मुकेश कुमार भुकर एवं स्काउट सहित विभिन्न स्थानीय संघो के स्काउट मास्टर गाइड के नेतृत्व में स्काउट गाइड द्वारा जंबूरी संबंधी मार्च पास्ट कलर पार्टी सिगनलिंग कैंप फायर नृत्य, स्किलो रामा, ग्लोबल डिवलेपमेंट विलेज, प्रदर्शनी सहित विभिन्न कार्यक्रम की तैयारी करवाई जा रही है

  18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी मैं जिला सीकर क्षेत्र के स्थानीय संघ दाता , धोद,फतेहपुर ,खंडेला, लक्ष्मणगढ़ ,नीमकाथाना पलसाना ,पाटन ,रींगस, शिवसिंहपुरा ,सीकर, श्रीमाधोपुर, थोई, खाटू श्याम जी के स्काउट गाइड सदस्य भाग लेंगे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग