टाइम बैंक के सदस्यों ने दी एयर इंडिया दुखान्तिका में दिवंगतो को श्रद्धांजलि
टाइम बैंक के सदस्यों ने दी एयर इंडिया दुखान्तिका में दिवंगतो को श्रद्धांजलि
हेमेंद्र सालवी राजस्थान उदयपुर,
टाइम बैंक ऑफ़ इंडिया के सदस्यों ने ज़ूम ऑनलाइन सर्व धर्म श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर अहमदाबाद में 12 जून को एयर इंडिया विमान हादसे में दिवंगतो की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की | टाइम बैंक उदयपुर के मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया कि अग्रेषित किये गए ज़ूम लिंक कि सुविधा से देश के सभी सक्रिय इकाई के सदस्य 13 जून रात 8 बजे से श्रद्धांजलि सभा में सम्मिलित हुए | उदयपुर इकाई के पदाधिकारी सहित 43 सदस्यों ने इसमें भाग लिया | क्रमवार सभी धर्मो की श्रद्धांजलि सभा में बजाये जाने वाले एवं मोक्ष व शांति प्रदायक वीडियो के माध्यम से 30 मिनिट की सभा का समापन दो मिनिट का मौन रख कर हुआ | सभा के दौरान सभी के माइक म्यूट बंद रहे ताकि व्यवधान ना हो व सदस्यों ने अपने घरों में मोमबत्ती व अगरबत्ती जला पुष्पांजलि की |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें