राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पचलंगी में कक्षा कक्ष की नींव का मुहूर्त लगाया
आज राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पचलंगी में कक्षा कक्ष की नींव का मुहूर्त लगाया
गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती स्नेहलता ने बताया कि मुख्यमंत्री की 2025-26 की बजट घोषणा के अन्तर्गत भाजपा के पूर्व विधायक श्री शुभकरण चौधरी के प्रयासों से राज्य सरकार ने इस राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पचलंगी में एक कक्षा कक्ष निर्माण हेतु 13.67 लाख रुपए का बजट आवंटित किया है। इस कक्षा कक्ष का निर्माण समसा के माध्यम से किया जाएगा जिसके निर्माण हेतु आज नींव का मुहूर्त पूरे विधि विधान से लगाया गया है। नींव मुहूर्त के शुभ अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती स्नेहलता व ग्राम वासी श्री मदनलाल भावरियां पूर्व प्रधान एवं (अध्यक्ष राष्ट्रीय जन चेतना मंच) , पंचायत समिति सदस्य श्रीमती कृष्णा देवी मीणा, श्री बजरंग लाल मीणा भाजपा कार्यकर्ता, श्री पुष्कर गोयल भामाशाह, श्री ओमप्रकाश जांगिड़ समाजसेवी, उपस्थित रहे तथा पंडित श्री पवन कुमार शर्मा ने मंत्रोच्चारण के द्वारा पूजन किया जाकर शुभ मुहूर्त में नींव का पत्थर रखवाकर नींव लगाई गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्रीमती स्नेहलता ने भाजपा के पूर्व विधायक श्री शुभकरण चौधरी व इस कार्य के स्थानीय प्रेरक श्री बजरंग लाल मीणा भाजपा कार्यकर्ता का व श्री मदनलाल भावरियां पूर्व प्रधान का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया व सभी को इस नेक कार्य में भागीदारी निभाने के लिए शुभकामनाएं दी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें