वृक्षम अमृतम ने किया वृक्षारोपण विधालय में 51 आम,नीम,केले,मालेश्री व चीकू पेड़ लगाए विधार्थियों ने प्लास्टिक मुक्त भारत के लिए निकाली रैली

 वृक्षम अमृतम ने किया वृक्षारोपण 

विधालय में 51 आम,नीम,केले,मालेश्री व चीकू पेड़ लगाए

विधार्थियों ने प्लास्टिक मुक्त भारत के लिए निकाली रैली 



उदयपुर जनतंत्र की आवाज।

वृक्षम अमृतम सेवा संस्थान और राजस्थान महिला टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान मे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लखावली में 51 पेड़ लगाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया l वृक्षारोपण में 51 आम, नीम, केले, मालेश्री और चीकू के पेड़ लगाए गए l

 कार्यक्रम में सरपंच मोहन  डांगी, वृक्षम अमृतम सेवा संस्थान के अध्यक्ष गोपेश शर्मा, उपाध्यक्ष अनिल पारिख, सचिव यशवंत त्रिवेदी, शिव शंकर पालीवाल, महेश उपाध्याय,  उपस्थित थे ।अध्यक्ष गोपेश शर्मा ने विधार्थियों को वृक्षो के महत्व के बारे में बताते हुए ,  संरक्षण की शपथ दिलाई l विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मंजुलता परिहार ने सभी अतिथियों का ऊपरना ओढ़ाकर स्वागत किया।लखावली गांव में प्लास्टिक मुक्त भारत विषय पर सामुदायिक जागरूकता के उद्देश्य से रेली  निकाली गई ।रेली में विद्यार्थियों द्वारा प्लास्टिक के दुष्प्रभावों को संदेश के माध्यम से बताया गया । कार्यक्रम में  डॉ शैलजा भारद्वाज, डॉ निरुपमा शर्मा, चंद्रावती जोशी और दिव्या राजावत  उपस्थित थे l कार्यक्रम समन्वयक डॉ निरुपमा शर्मा ने  धन्यवाद दिया l

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*