शायराना ने लोकगीत संगीत शेरो शायरी गजलों और पैरोडी छंदों से काव्यात्मक से समां बाँधा*

 *शायराना ने लोकगीत संगीत शेरो शायरी गजलों और पैरोडी छंदों से काव्यात्मक से समां बाँधा* 



उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। शायराना परिवार का सुरीला शायराना कार्यक्रम KTS मिनी ऑडिटोरियम में जिले  के नाम चिन कलाकारों साहित्यकारों गजल गायको  लोक गायको ने मधुर स्वर लहरिया बिखेरकर शमा बांध दिया! कार्यक्रम प्रभारी महेंद्र चौधरी ने बताया कि नूतन वेदी के सरस्वती वंदना से शाम तक कविता वाचन गीत संगीत  लोकगीत भजन शेरो शायरी दोहे छंद 

पैरोडी  का दौर चला !साहित्यकार श्याम मठपाल ने गजल, निषित चप लोत प्रकाश भंडारी, खेरवाड़ा से  भरत मीना, शाहिद शेख ने अमीर खुसरो की मुकरियां , मंजूर हुसैन ,हेमंत सूर्यवंशी गगन संध्याढ्य ,सी पी  गंधर्व कमल जुनेजा ने गीतों , से समां बांध दिया !संस्थापक मनोज गीतांकर ने साहित्य और संगीत के आध्यात्मिक पहलू के साथ  शायराना परिवार के डेढ़ दशक के सफर का सफरनामा प्रस्तुत किया!  शहर के जाने-माने आयुर्वेदाचार्य श्री राम शर्मा ने बांसुरी वादन वाद्य यंत्रों के साथ बजाकर सबको हैरत कर दिया अतिथियों में अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक रोशन पटेल अतिरिक्त कमिश्नर TAD गीतेश् श्री मालवीया, पुलिस अधिकारी डॉक्टर हनुमत सिंह, जिला कोषाधिकारी महेंद्र सिंह सिमर समाजसेवी महिपाल सिंह आखियां लेखाधिकारी हेमंत सूर्यवंशी  ने भी  लोक गीत,गीत ,शायरियां सुना कर अपनी अलग प्रतिभा का परिचय दिया! कार्यक्रम समन्वयक मनोज आंचलिया एवम सीमा वेद ने कई गुमनाम क्रांतिकारियों के आजादी की लडाई में परम गाथा को सुना कर देश भक्ति का माहौल कर दिया 

  अरुण चौबीस द्वारा हाडा रानी की घटना पर प्रभावशाली कविता पाठ किया खेरवाड़ा से आए भारत मीणा ने मां , पिता , गुरु पर कविता सुनाकर सभी को भाव विभोर कर दिया ! शिक्षाविद मनीष शर्मा ने छंद सुनाएँ 

श्रीमति निरोज जोशी अजीत सिंह खीची,नारायण सालवी हिम्मत सिंह, रक्षित परमार,नूतन वेदी कशिश भरी गजले सुनाई, विष्णु वैष्णव द्वारा गुरु भक्ति पर भजन सुना कर सभी की तालियां बटोरी सुनाई! ओमान एवं गुलजार ने सूफियाना शायरी सुना कर माहौल रूहानी कर दिया ! 

कमल जी जुनेजा प्रकाश भंडारी विहान पठान रक्षित परमार ने भी कविता पाठ  कर समाज पर साहित्य के प्रभाव का जीवंत प्रदर्शन किया !

मेवाड़ की अंतरराष्ट्रीय कवियत्रि  दीपिका माही ने श्रृंगार रस पर वर्चुअल प्रस्तुति प्रदान की! 

प्रयागराज से शहर के शिक्षाविद डॉक्टर प्रदीप कुमावत ने शायराना उदयपुर कार्यक्रम को ऑनलाइन संबोधित कर अपनी हस्तलिखित रचना से कविता पाठ किया जिसको सभी ने सराहा 

कार्यक्रम का संचालन मनोज आँचलिया और सीमा वेद ने किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*