श्री भागवत सेवा समिति एवं श्री नारायण मान फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा जगन्नाथ पूरी के तृतीय दिवस पर कथा व्यास पं. भागवत मर्मज्ञ पं. विनोद जी जोशी के द्वारा भक्त मीरा की कथा झांकी और पदो का गान किया गया
श्री भागवत सेवा समिति एवं श्री नारायण मान फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा जगन्नाथ पूरी के तृतीय दिवस पर कथा व्यास पं. भागवत मर्मज्ञ पं. विनोद जी जोशी के द्वारा भक्त मीरा की कथा झांकी और पदो का गान किया गया
और भक्त प्रहलाद की कथा और झांकी का सुंदर वर्णन नृत्य किया गया।जिसमे समिति अध्यक्ष श्री गजेंद्र सिंह पचलंगी ने बताया कल की कथा में भगवान श्री कृष्ण का जन्म कथा और सुंदर झांकी के दर्शन होंगे जिसमे सचिव रघुवीर सिंह जी नथमल जी पटेल पुनीत पंडित मुकेश जी जोशी और योगेश शर्मा संदीप सैनी सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे!!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें