रेलमगरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 2 वर्षों से फरार 5000 रुपए का इनामी गांजा तस्कर गिरफ्तार*

 *रेलमगरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 2 वर्षों से फरार 5000 रुपए का इनामी गांजा तस्कर गिरफ्तार*



राजसमंद। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत थाना रेलमगरा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 2 वर्षों से फरार चल रहे गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिस पर 5000 रुपए का इनाम घोषित था। 


थाना रेलमगरा के थानाधिकारी को गुप्त सूचना मिली थी कि वांछित आरोपी क्षेत्र में सक्रिय है। पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर दबोचा। आरोपी के खिलाफ कई संगीन मामले दर्ज हैं और वह लंबे समय से पुलिस की पकड़ से दूर था। 


गिरफ्तारी के बाद आरोपी से पूछताछ जारी है, जिससे नशा तस्करी के नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की उम्मीद है। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को इस सफलता के लिए बधाई दी है और बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। 


इस कार्रवाई से क्षेत्र में नशा तस्करों के बीच दहशत का माहौल है, वहीं स्थानीय लोग पुलिस की इस मुस्तैदी की सराहना कर रहे हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई