पैरा लीगल वॉलंटियर (PLV) पुष्पा सोनी द्वारा तीन विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया
भीम ।
पैरा लीगल वॉलंटियर (PLV) पुष्पा सोनी द्वारा तीन विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया। पहला शिविर कोर्ट ऑफ एसीजेएम भीम के बाहर, दूसरा शिविर पुलिस चौकी जसाखेड़ा के बाहर, और तीसरा शिविर जसाखेड़ा में ब्यावर रोड पर आयोजित किया गया। इन शिविरों के माध्यम से कुल 200 से अधिक आमजन को विधिक सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई, जिससे वे अपने कानूनी अधिकारों और विधिक सहायता के विभिन्न प्रावधानों के बारे में जागरूक हुए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें