राजसमंद जिले में भारी वर्षा के चलते सभी स्कूलों में अवकाश की घोषणा

 राजसमंद जिले में भारी वर्षा के चलते सभी स्कूलों में अवकाश की घोषणा  


प्रेस रिपोर्टर: पुष्पा सोनी


राजसमंद, 27 अगस्त 2024: जिले में हो रही भारी बारिश के मद्देनजर जिला कलेक्टर ने सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों में 27 अगस्त को अवकाश घोषित किया है। यह निर्णय शिक्षा मंत्री के निर्देशानुसार लिया गया है। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, जिसके कारण विद्यालयों में शिक्षण कार्य प्रभावित होने की संभावना थी।


प्रशासन ने बताया कि भारी वर्षा के कारण सड़कें जलमग्न हो गई हैं और कई स्थानों पर पानी भरने से आवागमन में कठिनाइयाँ उत्पन्न हो रही हैं। ऐसी स्थिति में छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया गया है।


इस आदेश के तहत, राजसमंद जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालय मंगलवार, 27 अगस्त 2024 को बंद रहेंगे। जिला प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को विद्यालय न भेजें और उन्हें घर पर सुरक्षित रखें।  


मौसम विभाग ने भी आगामी दिनों में और अधिक बारिश की चेतावनी दी है, जिसके चलते प्रशासन ने सतर्कता बरतने का आग्रह किया है। आवश्यकता पड़ने पर आगे भी आवश्यक कदम उठाए जा सकते हैं। 


अधिकारियों ने कहा कि विद्यालयों में अवकाश के बावजूद छात्रों को अपने अध्ययन पर ध्यान देने और घर से ही पढ़ाई करने की सलाह दी गई है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला