उदितमुनिनाम साहेब ने लहराया हल्दीघाटी में तिरंगा
उदितमुनिनाम साहेब ने लहराया हल्दीघाटी में तिरंगा
उदयपुर जनतंत्र की आवाज। केडीवी मिशन के माध्यम से आयोजित सद्गुरु कबीर नवोदय यात्रा के अंतिम दिवस 15 अगस्त स्वंतत्र दिवस पर राजस्थान यात्रा के अंतिम दिन कबीर पंथ के सोलहवें वंशाचार्य उदितमुनि नाम साहेब ने उदयपुर से हल्दीघाटी तक तिरंगा यात्रा के माध्यम से वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की कर्मभूमि हल्दीघाटी पहुंचकर उन्हें एवं देश के अन्य शहीदों तथा महापुरुषों को नमन कर याद करते हुए स्वतंत्रता दिवस की 78 वर्षगांठ के अवसर पर राष्ट्रध्वज वंदन किया एवं देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि उनका सद्गुरु कबीर नवोदय यात्रा देश की विरासत, संस्कृति तथा सभ्यता को विश्व पटल पर लाने के लिए कार्य करेगा तथा विश्व शांति के लिए भारत की विश्वसनीयता को बढ़ाने में सहयोग करेगा। ताकि हमारा देश भारत सम्पूर्ण विश्व में मानवता का परिचायक बने और संसार हमारे देश की महिमा समझे और भारत भूमि सदैव गौरव की उस उंचाई पर पहुंंचे जिसका सपना हर भारतवासी देखता है। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की ऐतिहासिक स्थल हल्दीघाटी में आयोजित राजस्थान यात्रा समापन समारोह का संचालन केडीवी मिशन के महासचिव एमन दास ने किया इस अवसर पर मिशन प्रमुख ओम फुतरिया, राष्ट्रीय प्रवक्ता महंत परवत दास, राष्ट्रीय सलाहकार प्रकाश पटेल एवं नवोदय यात्रा में शामिल केडीवी मिशन के सभी सदस्यों ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए यात्रा समापन अवसर पर अपने अनुभव साझा किये। उक्त भारत नवोदय यात्रा आगे भी अन्य राज्यों में जारी रहेगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें