अग्निवीर भर्ती रैली- 2024 अजमेर और पाली के युवाओं ने बहाया पसीना

 अग्निवीर भर्ती रैली- 2024

अजमेर और पाली के युवाओं ने बहाया पसीना



उदयपुर। खेलगांव उदयपुर में चल रही अग्निवीर भर्ती रैली को लेकर युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा है। भर्ती प्रक्र्रिया के तीसरे दिन बुधवार को अजमेर और पाली के युवाओं ने दौड़ से लेकर ग्राउण्ड टेस्ट में पसीना बहाया।

कर्नल इंद्रजीतसिंह ने बताया कि बुधवार को अग्निवीर जनरल ड्यूटी पद के लिए अजमेर और पाली जिले के करीब 1000 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। अल सुबह 1600 मीटर की दौड़ हुई। इसमें रूपनगढ़ अजमेर के रामराज जाट बेस्ट रनर ऑफ दी डे चुने गए। दौड़ में सफल रहे अभ्यर्थियों के ग्राउण्ड टेस्ट हुए। इसके पश्चात दिनभर दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया हुई। कर्नल सिंह ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया को लेकर स्थानीय जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग मिल रहा है। जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल और एडीएम राजीव द्विवेदी के निर्देशन में भर्ती प्रक्रिया की समस्त व्यवस्थाएं की गई हैं। सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों और कार्मिकों का भी अच्छा सहयोग मिल रहा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला