ग्रीन पीपल सोसायटी की बैठक सम्पन्न सोसायटी सदस्य लेकसिटी की झीलों और अन्य स्थानों पर करेंगे श्रमदान

 ग्रीन पीपल सोसायटी की बैठक सम्पन्न

सोसायटी सदस्य लेकसिटी की झीलों और अन्य स्थानों पर करेंगे श्रमदान



उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। दक्षिण राजस्थान में पक्षियों और पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध ग्रीन पीपल सोसायटी की समीक्षा बैठक अरण्य भवन में बुधवार को संपन्न हुई। बैठक में देश—दुनिया में अपनी झीलों के लिए प्रसिद्ध लेकसिटी की झीलों को स्वच्छ व सुंदर रखने की दृष्टि से सोसायटी सदस्यों द्वारा श्रमदान करने और इसके लिए जन जागरूकता पैदा करने का निर्णय लिया गया।

सोसायटी अध्यक्ष व रिटायर्ड सीसीएफ आईएफएस राहुल भटनागर की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में ग्रीन पीपल सोसायटी की गतिविधियों पर चर्चा की गई। इस दौरान सोसाइटी की वार्षिक रिपोर्ट प्रकाशित करने और ऑडिट करवाने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही सदस्यों ने हैबिटेट ट्रस्ट और अन्य संस्थाओं से आर्थिक सहयोग प्राप्त करने के लिए अपेक्षित प्रोजेक्ट तैयार करने पर चर्चा की।

बैठक के आरंभ में सदस्य सचिव डॉ. सतीश कुमार शर्मा ने बैठक एजेंडा प्रस्तुत करते हुए सुथार मादड़ा जलाशय के पास स्थित क्षतिग्रस्त भवन को दुरस्त कराने के लिए स्वीकृत राशि के सदुपयोग करने और पंचायत की कोरम में बकाया कार्य को पूर्ण कराने के लिए प्रस्ताव तैयार करवाने की बात कही। इस दौरान समिति सदस्यों ने गौरव द्विवेदी के सहयोग से पर्यावरण संरक्षण—संवर्धन संबंधित प्रोजेक्ट तैयार करने पर चर्चा की गई तथा सभी सदस्यों को इस संबंध में अपने—अपने सुझाव देने का आग्रह किया गया।

बैठक में एम यासीन पठान, वीरपाल सिंह राणा, सुहेल मजबूर, श्याम नारायण दवे, प्रताप सिंह चुंडावत, डॉ. ललित जोशी, इस्माइल अली दुर्गा आदि ने विभिन्न विषयों पर अपने सुझाव दिए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला