शीतलाष्टमी पर शीतला माता को लगाये ठण्डे नैवेद्य के भोग

 शीतलाष्टमी पर शीतला माता को लगाये ठण्डे नैवेद्य के भोग




उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल।

शीतलाष्टमी के पुनीत पर्व पर हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी सिटी पैलेस के त्रिपोलिया गेट से प्रातः 11 बजे पुरोहितजी-पुजारीजी-स्टाफ एवं महिलाएं, पैलेस बैण्ड बाजे के साथ माताजी पूजन व ठण्डे नैवेद्य (दही-ओलिया आदि) के थाल लेकर शीतला माता जी मन्दिर पहुँचे। मंदिर में शीतला माता जी को मेवाड़ की गरिमामय परम्परागत रीति-रिवाज से महिलाओं द्वारा पूजा-अर्चना की गई तथा माता जी को ठण्डे नैवेद्य के भोग लगाये। शीतला अष्टमी के दिन ठण्डा भोजन ग्रहण करने की परम्परा रही है। 

शीतला माता जी का पूजन कर, आशीष ले पुनः सिटी पेलेस पहुँचे जहाँ समस्त स्टाफ को दही-ओलिये का प्रसाद वितरित किया गया।


उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल।

शीतलाष्टमी के पुनीत पर्व पर हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी सिटी पैलेस के त्रिपोलिया गेट से प्रातः 11 बजे पुरोहितजी-पुजारीजी-स्टाफ एवं महिलाएं, पैलेस बैण्ड बाजे के साथ माताजी पूजन व ठण्डे नैवेद्य (दही-ओलिया आदि) के थाल लेकर शीतला माता जी मन्दिर पहुँचे। मंदिर में शीतला माता जी को मेवाड़ की गरिमामय परम्परागत रीति-रिवाज से महिलाओं द्वारा पूजा-अर्चना की गई तथा माता जी को ठण्डे नैवेद्य के भोग लगाये। शीतला अष्टमी के दिन ठण्डा भोजन ग्रहण करने की परम्परा रही है। 

शीतला माता जी का पूजन कर, आशीष ले पुनः सिटी पेलेस पहुँचे जहाँ समस्त स्टाफ को दही-ओलिये का प्रसाद वितरित किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला