डब्लूपीएसएफ की ओर से विमंदित बच्चों का किया सम्मान

 डब्लूपीएसएफ  की ओर से विमंदित बच्चों का किया सम्मान 




जयपुर । वूमेन पावर सोशलिटी फाऊंडेशन द्वारा 75 वें गणतंत्र दिवस  के उपलक्ष्य में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष राज कन्या , राष्ट्रीय संयोजक सन्तोष कुमार के निर्देशन में प्रदेश  महासचिव अंजलि सुनेजा और टीम के सहयोग से उम्मीद स्पेशल स्कूल एवं पुनर्वास केंद्र जो की मानसिक , कमजोर , आर्टिज्म, डाउन सिंड्रोम, सेरेब्रल, पाल्सी, बोलने में असमर्थ, सीखने में धीमापन, शारीरिक दिव्यांगता, व अन्य सभी प्रकार के बच्चों  का स्कूल है।

 इस अवसर पर बच्चों को खान पान, मिठाई सामग्री , बेस्ट टीचर , बेस्ट एक्टिविटी स्टूडेंट्स अवॉर्ड एवं 500/ रुपए का वाउचर देकर " वूमेन पावर सोशलिटी फांउडेशन जयपुर की ओर से सम्मान में प्रशस्ति पत्र बांटे गए और बच्चों द्वारा की गई प्रस्तुति के अवसर पर सभी पदाधिकारियों ने उपस्थिति दर्ज करवाई। 

जिसमें इंद्रा बंसल अध्यक्ष , संयोजक सुषमा अरोड़ा (जयपुर पश्चिम ) , रवि नैनपुरिया जिला अध्यक्ष जयपुर (पूर्व ) कल्चरल विंग , कार्यकर्त्ता प्रियंका जैन स्कूल अध्यक्ष संचालक राजकुमार भारद्वाज , ममता भारद्वाज (महिला विंग) और उनके सहयोगी शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपनी उपस्थिति देकर उन बच्चों का मनोबल बढ़ा कर, पुण्य कार्य द्वारा मानवता, सामाजिक सेवा में उपस्थिति दर्ज़ करवा कर " वूमेन पॉवर सोशलिटी फाऊंडेशन " और स्वयं को गौरवान्वित महसूस किया ।

इस अवसर पर उपस्थिति देने वाले पदाधिकारी, सदस्य, समाज सेवी गण सभी ने बच्चो में उत्साहवर्धन किया। शिक्षा के हित में उम्मीद स्कूल को सहयोग , जनजागृति की अलख जगाई और डब्लूपीएसएफ की तरफ से स्कूल प्रबंधन, स्पेशल बच्चों को सहयोग की भी घोषणा की गई और डब्लूपीएसएफ की विभिन्न योजनाओं का भी लाभ बताया ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई