स्कूली विद्यार्थियों ने मतदान केंद्र पर सेवाएं दी

 स्कूली विद्यार्थियों ने मतदान केंद्र पर सेवाएं दी



उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 27 नवंबर। दि विज़न एकेड‌मिक स्कूल, उदयपुर 

राजस्थान स्काऊट गाईड की ओर

से मतदान दिवस पर 30 छात्राओं

द्वारा सिन्थिबाजार,

आरएम वी; महिला मण्डल, धानमण्डी, भूतमहल और सैफी

स्कूल आदि मतदान केन्द्रो पर असहाय, मतदाताओं के लिए विशेष सेवाए दी गई। जिसके अन्तर्गत विलचेयर, बृद्धों को हाथ पकड़ कर केन्द्र पर लाकर मतदान कराने में सहायता दी। बालिकाओं ने प्रात: 7 बजे से सायं 6 बजे तक अपनी सेवाएं दी। इसके अन्तर्गत स्काऊट गाईड के अशा शि. श्री उमेशचन्द्र पुरोहित, गाईड लिडर शिपा चटुर्वेदी 'वे तरुणा शर्मा ने सभी केन्द्रों पर जाकर उचित मार्गदर्शन दिया व कैडी पर का बालिकाओको मदद देने के लिए प्रोत्साहित किया

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला