दीपोत्सव के रूप में मनाया गया दीपावली महोत्सव रोशनी में जगमगाया श्री ऋषिकुल विद्यापीठ

श्री ऋषिकुल विद्यापीठ में हर्षोल्लास से मनाया गया दीपावली महोत्सव

दीपोत्सव के रूप में मनाया गया दीपावली महोत्सव रोशनी में जगमगाया श्री ऋषिकुल विद्यापीठ

लक्ष्मणगढ़ श्री ऋषिकुल विद्यापीठ में आज दीपावली महोत्सव हर्षोल्लाह से मनाया गया प्राचार्या डॉ रेखा शर्मा के सानिध्य एवं दिशा निर्देश में ऋषि कुल विद्यापीठ में दीपोत्सव के रूप में मनाया गया दीपावली महोत्सव इस कार्यक्रम में दीपक प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, साज सजावट प्रतियोगिता, के साथ-साथ अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया अतिथि एवं निर्णायक के रूप में पवन शर्मा निर्मल उपस्थित रहे इसके साथ ही ऋषिकुल विद्यापीठ में सीवी रमन जयंती भी मनाई गई बच्चों के लिए अनेक प्रकार की आकर्षक चटपटी स्टॉल भी लगाई गई जिन पर बच्चों ने जमकर खरीदारी की एवं खाने का लुफ्त उठाया इस कार्यक्रम में सीमा शर्मा, मंजू तिवाड़ी, राजेंद्र कुमार शर्मा, संजना शर्मा, चांदनी शर्मा, डिंपल जोशी,ज्योत्सना पांडे, मधु मिश्रा, पीटीआई बनवारी लाल मिल, प्रवीण दायमा, श्रीराम बांटू, नेहा जोशी, गोपाल खींची, सुनील कुमार माली, मनीषा शर्मा सहित ऋषिकुल विद्यापीठ का संपूर्ण स्टाफ उपस्थित रहा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*