आबूरोड नगर कांग्रेस के पदाधिकारी पहुंचे आमजन के बीच, दूध और खाद्य सामग्री का किया वितरण

 निचली बस्तियों में भरे पानी में आमजन की सांसद नीरज डांगी के निर्देश पर की सहायता

 

आबूरोड नगर कांग्रेस के पदाधिकारी पहुंचे आमजन के बीच, दूध और खाद्य सामग्री का किया वितरण



आबूरोड/दिनेश मेघवाल 


आबूरोड। शहर में भारी बरसात और तूफान के चलते स्थानीय निचली बस्तियों भीलवास, डूगरवाड़ी, जोगिवास आदि क्षेत्रों में आमजन की सहायता के लिए सांसद नीरज डांगी के निर्देश पर नगर अध्यक्ष अमित जोशी की अगुवाई में कांग्रेसपार्षद और नगर कांग्रेस पदाधिकारी ने आमजन के बीच पहुंच दूध और खाद्य सामग्री बच्चो को बिस्किट आदि का वितरण किया और पानी को निकालने का श्रमदान किया नगर अध्यक्ष एव प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अमित जोशी ने बताया कि आबूरोड की निचली बस्तियों में भारी पानी भर गया था और गुजरात में भी भारी बरसात और तूफान होने के कारण आज दूध व दैनिक उपयोग उपभोग की चीजें भी नहीं मिल रही थी जिस पर स्थानीय कांग्रेस पार्षदों और जनप्रतिनिधियों के अवगत करवाने पर सांसद नीरज डांगी के दिए निर्देश पर पार्षद दिनेश मेघवाल, सुमित जोशी, नीलोफर बानो, अजली जोशी, सुनील खोत, पूर्व पार्षद असलम मोहमद, हाजी वजीर पठान, यूथ कांग्रेस के सचिव हैदर पठान, निकेतन बारोट, जिला महासचिव हाजी नूर मोहमद, यशपाल सैनी, निजाम खान, सैनी समाज के अध्यक्ष राजू सैनी आदि ने शहर के भीलवास डूगरवाड़ी, जोगिवास, मेगवाल वास आदि में आमजन को खाद्य सामग्री बच्चो को बिस्किट आदि का वितरण किया साथ ही बस्तियों में भरे पानी को निकालने का श्रमदान कर आमजन की मदद की सचिव गजेंद्र काग ने बताया कि नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमित जोशी की अगुवाई में कांग्रेस जनप्रतिनिधि लगातार प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर सारी स्थिति से सांसद नीरज डांगी को अवगत करवा रहे हैं और हर संभव मदद कर आमजन को राहत पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं इस अवसर पर छात्र संघ उपाध्यक्ष राहुल बारोट दिलावर खान सलमान पठान सैनी समाज के अध्यक्ष राजेन्द्र सैनी ,हरीश अग्रवाल, रोहित शर्मा, दिलीप शर्मा, हरिओम शर्मा राजेंद्र सैनी यसपाल सैनी श्रीपाल डांगी दानिश मेघवाल, अजय मेघवाल प्रतिभा देवी अर्चना शर्मा सहित दर्जनों कांग्रेसजन बचाव और राहत कार्य में लगे हुए हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई