पारिस्थितिक तंत्र का संतुलन ही हम सबके जीवन का आधार-मनोहर लाल
पारिस्थितिक तंत्र का संतुलन ही हम सबके जीवन का आधार-मनोहर लाल
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड नेशनल ग्रीन कोर के तत्वावधान में जैव विविधता दिवस सप्ताह के तहत राधा-कृष्ण मारू बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर मे बालक बालिकाओं व स्काउट गाइड को जैव विविधता का महत्व समझाया गया, विलुप्त होते हुए पक्षियों पशुओं जंगली जीव के बारे में भी जानकारी दी गई । स्काउट मास्टर एवं इको क्लब प्रभारी मनोहर लाल द्वारा पारिस्थितिक तंत्र पर अपने विचार व्यक्त किए , बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर एवं देवी लाल जाट ने पक्षियों के लिए विभिन्न प्रकार के परिण्डे बनाने का प्रशिक्षण प्रदान किया एवं सीकर शहर एवं आसपास के क्षेत्रों में पक्षियों के लिए स्काउट गाइड बाइक उपलब्ध सदस्यों ने घर घर परिंडे लगाए गए । मोडी कोठी बालाजी के क्षेत्र में पक्षियों के लिए बने हुए
चुग्गापात्र की सफाई की गई व
पारिस्थितिक तंत्र को संरक्षित रखने का संकल्प लिया।
22 मई 2023 को विश्व जैव विविधता दिवस के अवसर पर राधा-कृष्ण मारू बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर में जिला स्तरीय जैव विविधता दिवस एवं महाराणा प्रताप जयंती का कार्यक्रम समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमें विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं एवं कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे
भाषण ,निबंध ,पोस्टर , रंगोली गीत, नाटक, सहित अनेक कार्यक्रम होंगे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें