साईं विहार सेवा समिति की ओर से 20वां वार्षिक उत्सव धूमधाम से संपन्न भजन संध्या और प्रसादी का भी हुआ आयोजन

 साईं विहार सेवा समिति की ओर से 20वां वार्षिक उत्सव धूमधाम से संपन्न


भजन संध्या और प्रसादी का भी हुआ आयोजन




आबूरोड। महावीर टॉकीज के पास स्थित साईं विहार कॉलोनी में साईं विहार सेवा समिति की ओर से 20 वां वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम की जानकारी देते हुए समिति अध्यक्ष सुनील खोत ने बताया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी समिति के उपाध्यक्ष बेनीप्रसाद सचिव कीमतराम चौहान कोषाध्यक्ष सुनील नागर संजय जवेरी हरीश शर्मा सीताराम मटोलिया की अगुवाई में धूमधाम से कॉलोनी स्थित मंदिर में पूजा पाठ की गई इस अवसर पर कॉलोनी प्रांगण में एक भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें पंडित प्रकाश तिवारी और वदना नागर राजकुमारी माथुर नीतू टंडन के सानिध्य में धूमधाम से कॉलोनी और आसपास के सैकड़ों महिलाओं ने भाग लेकर भजन कीर्तन किये समिति के सुनील खोत अजय गहलोत बेनीप्रशाद ने बताया की इस अवसर पर प्रसादी का भी आयोजन किया गया जिसकी जिम्मेदारी गजेंद्र काग सीताराम माटोलिया अनिल मोरवाल कैलाश बेरवा विजया शर्मा रितु जवेरी वसीम नागौरी ललित मोरवाल तोपवानी लालभाई आदि ने संभाली इस अवसर पर सभी कॉलोनी वासियों ने भजन कीर्तन और प्रसादी का आनंद लिया कार्यक्रम में शैलेश जूलियट अभिषेक टंडन किरण तिवारी गजेंद्र काग किमतराम संजय झवेरी सहित सैकड़ों भक्तजन और समिति के कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई