अध्यापिका कविता सोनी को *सर्वश्रेष्ठ टीचर का अवार्ड से* *नवाजा*

 *कुशलगढ़ 30 अप्रैल*

*अध्यापिका कविता सोनी को *सर्वश्रेष्ठ टीचर का अवार्ड से* *नवाजा*



न्यू बाल विद्या भवन में उत्सवी माहौल में परिणाम घोषित किया गया व स्कूल में टॉप पर रहे बच्चों को व सर्वश्रेष्ठ टीचर का सम्मान किया गया कुशलगढ़ बाल वीर न्यू बाल विद्या भवन मैं उच्च प्राथमिक विद्यालय ए रिजल्ट कार्यक्रम को 100 की तरह मनाया गया संस्था प्रधान तेजपाल सिंह जाधव सरस्वती माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की संस्था प्रधान जाधव ने कहा कि रिजल्ट वर्षभर बच्चों की मेहनत और लगन का परिणाम है 

सफलता प्राप्त करने वाले बच्चों का संस्था प्रधान ने शील्ड को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया इस अवसर पर *सर्वश्रेष्ठ टीचर का अवार्ड कविता सोनी* को संस्था प्रधान ने शील्ड एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया

इस अवसर पर परीक्षा प्रभारी राजेंद्र प्रजापत धूल सिंह धामा मनीष धोती महेश कुमार खड़िया नरसिंह देवदा सुशील डामोर दिव्या सेन सीमा प्रजापत मोनिका प्रजापत संगीता सोनी कमरुन्निसा मकरानी पूजा प्रजापत तनीषा प्रजापत तैयब भाई सिंधी आयुषी राठौड़ मैं कविता सोनी को माला पहनाकर स्वागत किया

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई